China Airforce close to Ladakh LAC: Fresh satellite tv for pc pictures have revealed that the People's Liberation Army of China has constructed strategic bombers on its Kashgar airbase towards Ladakh.Watch video,
लद्दाख सीमा पर तनाव के बाद चीन पर भरोसा करना अब खतरे से खाली नहीं है. क्योंकि चीन को लेकर जो आए दिन खुलासे हो रहे हैं वौ हैरान करने वाले हैं.एक ओर जहां चीन के नेता वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत के साथ शांति और स्थिरता कायम करने का दावा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पीपल्स लिबरेशन आर्मी सीमा के पास ही अपनी ताकत बढ़ाती जा रही है. ताजा तस्वीरों में PLA की इस चाल की पोल खुली है.देखें वीडियो
#IndiaChinaTension #Ladakh